Aadi Aadi Lyrics this song is sung by Dhvani Bhanushali & Mellow D, music is given by Mellow D, and also lyrics are penned by Mellow D. The song is featured by Sahher Bambba & Rohan Mehra.
Aadi Aadi Lyrics In English:
Click this link in bellow to read the lyrics
Click here to read full song lyrics….
Aadi Aadi Lyrics In Hindi
आन्तरा १
ना जाने कितने घायल
दिए तूने मेरे दिल पे
पर फिर भी निकलता नहीं
क्यों तू मेरे दिल से
ना जाने कितने घायल
दिए तूने मेरे दिल पे
पर फिर भी निकलता नहीं
क्यों तू मेरे दिल से
ना दे सजा यूँ बेवजह
मैट हाज़मा
ना हो जुदा दे दे पन्हा
अपना बना हाँ
मुखरा
क्यूँ की जबसे तेरी
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
तड़प तड़प आदि
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
क्यूँ की जबसे तेरी
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
तड़प तड़प आदि
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
आन्तरा २
शुरू में थे हम
प्यार के फरियादी
धीरे धीरे होये
एक दूसरे के आदि
जाने कहाँ से
आयी है बर्बादी
बन बैठा हूँ शराबी
ख़तम हूँ आस है
हाथ में गिलास है
चले हम आग की तरह
सब कुछ खाक है
एक दूजे को कोसना
फिर आंसू पोछना
चली जायेगी दूर
या गयी थी सोच ना
हर पल मुझे
तकलीफ का एहसास है
ख़ुशी का हर पल
लगता नाज़ है
लोगो से घिरा बस
सनता आस पास है
यार मेरे पूछे मुझसे
तू क्यों उदास है
कोई जवाब नहीं
अब खले तेरी कमी
आँखों में मेरे है नमी
हो न जाए जुड़ा कहीं
कैसा है यह अफसाना
कभी बाँहों में आना
फिर दूर चले जाना
अब ऐसे तड़पाना
मुखरा
क्यूँ की जबसे तेरी
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
तड़प तड़प आदि
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
जबसे तेरा
आदी हो गया हूँ
आदी हो गया हूँ
आदी हो गया हूँ
सचिमे मैं शराबी
हो गया हूँ
शराबी हो गया
शराबी हो गया हूँ
जबसे तेरी
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
तड़प तड़प आदि
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ
आदी हो गयी हूँ