Aahista Aahista Lyrics this song was sung by Saaj Bhatt, composed and lyrics are penned by Amjad Nadeem Aamir, the song is cast by Shoaib Ibrahim & Shruti Bakshi.
Aahista Aahista Lyrics In English:
Click this link in bellow to read Aahista Aahista Lyrics
Read Aahista Aahista Lyrics…..
Aahista Aahista Lyrics In Hindi
आहिस्ता आहिस्ता….
आन्तरा १
ऐसे दिल को किसी ने
छुआ ही नहीं
ऐसे दिल को किसी ने
छुआ ही नहीं
जैसे आब हो रहा है
हुआ ही नहीं
इश्क़ करते हो तोह
फिर जताया करो
इश्क़ करते हो तोह
फिर जताया करो
राज़ दिल हम से
यूँ न छुपाया करो
मुखरा
आहिस्ता आहिस्ता….
आहिस्ता आहिस्ता
हम तुम्हारे हुये
आहिस्ता आहिस्ता
हम तुम्हारे हुये
यूँ न नज़रों से
हमको चुराया करो
एक कर हम तुम्हे
फानः हो गए
यूँ न चेहरे से
ज़ुल्फ़ें हतया करो
आहिस्ता आहिस्ता….
आहिस्ता आहिस्ता….
आन्तरा २
तकते है जब
तुमको चुप चुप के
धड़कन चले
मेरी रुक रुक्क के
तकते है जब
तुमको चुप चुप के
धड़कन चले
मेरी रुक रुक्क के
पास रहते हो तुम
मेरे दिल बनके
चैन लूंगा तुझे
हासिल कर के
बात दिल की ज़रा
तुम सुना तोह करो
बात दिल की ज़रा
तुम सुना तोह करो
जान हाज़िर है तुम
बस इशारा करो
मुखरा
आहिस्ता आहिस्ता….
आहिस्ता आहिस्ता
हम तुम्हारे हुये
आहिस्ता आहिस्ता
हम तुम्हारे हुये
यूँ न नज़रों से
हमको चुराया करो
एक कर हम तुम्हे
फानः हो गए
यूँ न चेहरे से
ज़ुल्फ़ें हतया करो
आहिस्ता आहिस्ता….