Baarish Aayi Hai Lyrics song is sung by Stebin Ben & Shreya Ghoshal, music given by Mohsin Shaikh & Javed Khan, and lyrics are penned by Kunaal Vermaa. The song is featured by Karan Kundrra & Tejasswi Prakash.
Baarish Aayi Hai Lyrics In English:
Click this link in bellow to read the lyrics
Click here to read full song lyrics….
Baarish Aayi Hai Lyrics In Hindi
आन्तरा १
देखा तुमको जबसे
तुमपे प्यार आ गया
जितनी बार देखा
उतनी बार आ गया
देखा तुमको जबसे
तुमपे प्यार आ गया
जितनी बार देखा
उतनी बार आ गया
के तेरे संग बीत जाये
मेरी ज़िन्दगी साडी
जैसे जुडी हो
साँसों से हवाएं
मुखरा
बूंदे बरसाई है रब ने
या चाहत बरसाई है
पहली बार हुयी हो जैसे
ऐसी बारिश आयी है
मेरी भी दिल की गलियों में
आज मोहब्बत आई है
पहली बार हुयी हो जैसे
ऐसी बारिश आयी है
आन्तरा २
उम्मर भर वफ़ाएं होंगी
बखतम दुआयें होंगी
बस वही निगाहें होंगी
तू दिखे मुझे जहाँ
जो मिले वह क़िस्मत होंगी
ना कभी शिकायत होगी
जब मेरी ज़रुरत होगी
मैं भी हो वहां
जश्न ये इश्क़ का
दिखा दो आसमानो को
मेरी चाँद की है
मुझसे मुँह दिखाई
सेहर सजा दो यारो महफ़िल
मैं खुद जन्नत आई है
मुखरा
पहली बार हुयी हो जैसे
ऐसी बारिश आयी है
बूंदे बरसाई है रब ने
या चाहत बरसाई है
पहली बार हुयी हो जैसे
ऐसी बारिश आयी है
तेरे ऐसी
बारिश आयी है..