Baarishon Mein Lyrics this song is sung and composed by Darshan Raval, and lyrics are penned by Gurpreet Saini & Gautam G. Sharma. The song is featured by Darshan Raval & Malvika Sharma.
Baarishon Mein Lyrics In English:
Click this link in bellow to read the lyrics
Click here to read full song lyrics….
Baarishon Mein Lyrics In Hindi
आन्तरा १
इतना तेरा इंतज़ार किया
दिल को कफ़न सौ बार किया
तुझसे वफ़ा की मैंने इसकदर
तेरी जुदाई से प्यार किया
टूट जाए जो रिश्तें
लाज़मी तोह नहीं ये के दिलोसे
मोहब्बत हो ख़तम
मुखरा
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म
मैं जमीन की तरह
तरशा हूँ प्यार को
बादलों की तरह
लौट आओ सनम
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म
आन्तरा २
छोड़के मुझको जहाँ बैठे हो
कैसा वहां नज़ारा लगता है
छोड़के मुझको जहाँ बैठे हो
कैसा वहां नज़ारा लगता है
तोड़के पैरों में जो रखा है
वह दिल हमरा लगता है
जानता हूँ मैं यूँ तोह
तुम कभी ना मिलोगे
फिर भी तुमको ही
ढूंढे ये कदम
मुखरा
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म
मैं जमीन की तरह
तरशा हूँ प्यार को
बादलों की तरह
लौट आओ सनम
बारिशों में जब
याद आते हो तुम
भीग जाता हूँ मैं
मुस्कुराते है ग़म