Gawara Nahi Lyrics this song was sung by Ankit Tiwari, composed by Bharat Goel, and lyrics are penned by Kunaal Vermaa, and the song is featured by Asim Riaz & Himanshi Khurana.
Gawara Nahi Lyrics In English:
Click this link in bellow to read the lyrics
Click here to read full song lyrics….
Gawara Nahi Lyrics In Hindi
मुखरा
किसी और के हो सके
गवारा नहीं है
तेरे ही रहेंगे
तू भले हमारा नहीं
किसी और के हो सके
गवारा नहीं है
तेरे ही रहेंगे
तू भले हमारा नहीं
इक चीज़ क्या हमको तोह
तेरी सौ बातें याद है
जुटी थी जो साडी जान दे
अब बेटी बात है
ना सोचू तुझे
वह पल गुज़ारा नहीं है
तेरे ही रहेंगे
तू भले हमारा नहीं है
आन्तरा १
देखते हो यूँ तमाशा
जैसे अजनबी हो
कैसे मने एक पल मैं
मेरे तुम नहीं हो
चाहते थे हम जिसे वह
तुम वही ज़िन्दगी हो
फिर चाहें तेरे ही
हाथों से यह बर्बाद हो
हुआ साथ मेरे जो
दुश्मन के भी ना साथ हो
कभी इश्क़ होना अब
हमें दोबारा नहीं है
मुखरा
तेरे ही रहेंगे
तू भले हमारा नहीं है
जब जब आँखों को
चेहरा तेरा याद आएगा
हर बार फलक पे जब जब
नज़र यह चाँद आएगा
लम्हा वह करके रात मेरी
बर्बाद हो जायेगा
आन्तरा २
कहे तोह दिया है सबको
हम इस कैद से आजाद है
लकीरें ना चुटी तेरी भले
हम ना साथ है
भले इश्क़ हरा दिल मगर
यह हरा नहीं है
मुखरा
तेरे ही रहेंगे
तू भले हमारा नहीं है
इक चीज़ क्या हमको तोह
तेरी सौ बातें याद है
जुटी थी जो साडी जान दे
अब बेटी बात है
ना सोचू तुझे
वह पल गुज़ारा नहीं है
तेरे ही रहेंगे
तू भले हमारा नहीं है