Ho Gaya Hai Pyaar Lyrics track is sung by Yasser Desai, music given by Jeet Gannguli, and lyrics are penned by Kunaal Vermaa. The song is featured by Arjun Bijlani & Surbhi Chandna.
Ho Gaya Hai Pyaar Lyrics In English:
Click this link in bellow to read the lyrics
Click here to read full song lyrics….
Ho Gaya Hai Pyaar Lyrics In Hindi
मुखरा
सारा दिन तेरे ही किस्से
दिल सुना है यार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
ज़िन्दगी से क्या मैं चहुँ
तू है मेरे पास
साथ तेरे धुप भी ये
जैसे है बरसात
ख्वाब देखा है आँखोने
आज पहली बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
आन्तरा १
मैंने लिखदी धड़कनो पे
दास्ताँ अपनी
अब से मेरा जीना मरना
है तुम्हीं से ही
ये नहीं हम जानते है
ज़िन्दगी कितनी
जो भी है हमको वह तेरे
साथ ही लिखनी
सिर्फ तुझपे मैं हूँ क़ुर्बान
अब हज़ारों बार
मुखरा
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
ख्वाब देखा है आँखोने
आज पहली बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
आन्तरा २
क्या भरोसा ज़िन्दगी का
कब चली जाएं
कब सफ़र मैं चलते चलते
शाम आ जाएं
इक जनम क्या सौ जनम भी
साथ हो अपना
पास मेरे रेहना बस तुम
हम जहां जायें
दो कदम या फिर चले हम
चाँद के उस पर
मुखरा
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
ख्वाब देखा है आँखोने
आज पहली बार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार
प्यार से भी ज्यादा तुमसे
हो गया है प्यार