Man Bawra Ye Lyrics track sung by Kavita Seth & Danish Sabri, music given by Shabab Sabri, and lyrics are penned by Kaushik Vikas & Saqi Ansari. The song is featured by Hemant Arya & Simran Kaur.
Man Bawra Ye Lyrics In English:
Click this link in bellow to read the lyrics
Click here to read full song lyrics….
Man Bawra Ye Lyrics In Hindi
आन्तरा १
मन बावरा ये मेरा
तुझको ही चाहे रे
तू ही है रहत इसकी
तू ही सटा ये रे
पड़ता है ज़िक्र तेरा
इक पल मैं सौ दफा
दिन रात ख्वाब तेरे
साथ मैं सज़ाये रे
बस ढून्ढ तेरा पता
हो करके खुद लापता
साझे ना समझा ने से
करता है बस ये खता
मुखरा
ओ हो हो तेरी बातों मैं
तेरी यादों मैं
दिल डूबा जो मेरा
आब हो गया सब तेरा
तेरी बातों मैं
तेरी यादों मैं
दिल डूबा जो मेरा
आब हो गया सब तेरा
आन्तरा २
तू ही मेरे रूबरू है
तू ही मेरे ख़्वाबों मैं
आयत के जैसी है तू
दिल की किताबों मैं
हो.. सबसे हसीं है तू
दोनों जहानो मैं
तुझको मैं ले चालू
दूर आसमानो मैं
ले जाये सजन ना ते
केहे दूँगी फिर भी मैं ना
तेरे बिन है जीना गुन्हा
हो जाऊं तुझमे मैं फनाह
मुखरा
ओ हो हो तेरी बातों मैं
तेरी यादों मैं
दिल डूबा जो मेरा
आब हो गया सब तेरा
इश्क़ ही नाचे इश्क नचाए
इश्क़ का दरमान हरा ही
मेरा मुझमें कुछ ना रहा अब
सब कुछ चम्पे वारा ही
इश्क़ ही नाचे इश्क नचाए
इश्क़ का दरमान हरा ही
मेरा मुझमें कुछ ना रहा अब
सब कुछ चम्पे वारा ही
इश्क़ ही नाचे इश्क नचाए
इश्क़ का दरमान हरा ही
मेरा मुझमें कुछ ना रहा अब
सब कुछ चम्पे वारा ही