Mera Naseeb Ho Tum Lyrics from the movie Judaa Hoke Bhi this song was sung by Stebin Ben, composed by Amjad Nadeem Aamir & Chote Baba, and lyrics are penned by Shakeel Azmi. The song is featured by Akshay Oberoi & Aindrita Ray.
Mera Naseeb Ho Tum Lyrics In English:
Click this link in bellow to read the lyrics
Click here to read full song lyrics….
Mera Naseeb Ho Tum Lyrics In Hindi
आन्तरा १
एक दूजे के लिए बने
हम रूहानी है प्यार
हाँ एक दूजे के लिए बने
हम रूहानी है प्यार
मुखरा
दिल के करीब हो तुम
मेरा नसीब हो तुम
दिल के करीब हो तुम
हाँ मेरा नसीब हो तुम
इन् हाथों की हर रेखा मैं
तुम रहते हो यार
दिल के करीब हो तुम
मेरा नसीब हो तुम
दिल के करीब हो तुम
हाँ मेरा नसीब हो तुम
आन्तरा २
तू ही ख़ुशी मेरी
तू ही मेरा ग़म
तुझमे ही रहते है
मेरे सारे मौसम
तू ही ख़ुशी मेरी
तू ही मेरा ग़म
तुझमे ही रहते है
मेरे सारे मौसम
दूर होक पास हो
मेरा एहसास हो
तुमसे ना ही हर कोई
इतने जायदा ख़ास हो
तुमसे जुड़ा हुआ है
मेरी धड़कन का हर तार
मुखरा
दिल के करीब हो तुम
मेरा नसीब हो तुम
दिल के करीब हो तुम
हाँ मेरा नसीब हो तुम
आन्तरा ३
चाहते है कितना तुमको
कहे नहीं सकते
होके जुदा तुमसे
रहे नहीं सकते
चाहते है कितना तुमको
कहे नहीं सकते
होके जुदा तुमसे
रहे नहीं सकते
तुम मंदिरों में
तुम हो उजालों मैं
तुम को बसाया मैंने
ख्वाबों ख्यालों मैं
आब तोह मेरा तुम बिन
एक पल जीना है दूसबार
मुखरा
दिल के करीब हो तुम
मेरा नसीब हो तुम
दिल के करीब हो तुम
हाँ मेरा नसीब हो तुम
हाँ दिल के करीब हो तुम
हाँ मेरा नसीब हो तुम